Data Structure एक ऐसी तकनीक है जिसकी मदद से हम किसी कंप्यूटर सिस्टम में डाटा को स्टोर और  व्यवस्थित करते हैं।  जिससे हम डाटा को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं मतलब  कंप्यूटर में डाटा को इस प्रकार स्टोर किया जाता है कि उसको बाद में जरूरत के अनुसार आसानी से Access किया जा सके।  

NOTES ON DATA STRUCTURE

data-structure-notes-pdf

DATA STRUCTURE NOTES IN PDF डाउनलोड करने के लिए क्लिक कीजिये 👈

Data structure  किसी तरह की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नहीं है बल्कि यह Algorithm का एक सेट होता है जिसका प्रयोग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में डाटा को स्ट्रक्चर देने के लिए किया जाता है। डाटा स्ट्रक्चर बहुत सारे  कंप्यूटर एल्गोरिदम का एक मुख्य भाग होता है जिसकी मदद से प्रोग्राम और Data को बेहतरीन ढंग से एक्सेस कर सकते हैं।  यह सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम की performance को अच्छा करने में बहुत ही अहम भूमिका निभाता हैं।  

Types of Data structure (डाटा स्ट्रक्चर दो प्रकार के होते हैं)

  •  Primitive Data_Stucture  
  • Non-Primitive Data_Stucture  

  1.   Primitive Data_Stucture -  प्रिमिटिव डाटा स्ट्रक्चर ऐसा data_structure होता है जिसे Direct मशीन instruction से ऑपरेट किया जा सकता है अर्थात यह सिस्टम तथा कंपाइलर के द्वारा define किया जाता है।
  2. Non-Primitive Data_Stucture -नॉनप्रीमिटिव डाटास्ट्रक्चर ऐसा  data_structure होता है जिसे डायरेक्ट मशीन इंस्ट्रक्शन से ऑपरेट नहीं किया जा सकता है। यह प्रिमिटिव डाटा स्ट्रक्चर से derived होता है। यह  दो प्रकार के होते हैं-

  • Linear data structure
  • Non-linear data structure


Advantage of data structure in hindi (डाटा_स्ट्रक्चर्स के निम्नलिखित फायदे हैं)

  •  इसके द्वारा हम इंफॉर्मेशन को स्टोर कर सकते हैं और इस इंफॉर्मेशन का प्रयोग बाद में कभी भी कर सकते हैं।   
  • बहुत बड़े डाटा को हम आसानी से मैनेज कर सकते हैं।  
  •  इसकी मदद से हम सॉफ्टवेयर सिस्टम पर डेटा का उपयोग कर सकते हैं।  
  •  इसकी मदद से हम डाटा की प्रोसेसिंग बहुत आसानी से कर सकते हैं ।  
  • डाटास्ट्रक्चर को बहुत से क्लाइंट्स प्रयोग कर सकते हैं।   
  • हम इंटरनेट का उपयोग करके डाटा को अपने कंप्यूटर से कहीं भी कभी भी एक्सेस कर सकते हैं।  


Operation of Data structure (डाटा_स्ट्रक्चर्स के मुख्य ऑपरेशन)

  •  Searching
  • Sorting
  • Insertion
  • Deletion
  • Traversing
  • Merging
Request:- Data structure का यह नोट्स आपको कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। 

1 Comments

  1. Nice Article, Blog theme is also very user friendly. Tech blog information is also good on this blog. Also checkout - Technology Submit Guest Post
    Thanks

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post