नमस्कार, दोस्तों आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं six websites that are useful while working on the Internet वैसे तो इंटरनेट पर लाखों वेबसाइट है लेकिन उनमें से कुछ ही हमारे काम की है, तो हमें यह जानना बहुत ही जरूरी है कि कौन सी वेबसाइट हमारे काम की है और कौन सी नहीं। इस पोस्ट में मैं आपको ऐसी 6 Useful Websites के बारे में बताऊंगा जो हर किसी के काम में आ सकती है चाहे वह एक स्टूडेंट हो, बिजनेसमैन हो या किसी कंपनी में काम करने वाला कोई कर्मचारी।
6 Useful Websites |
Six useful websites on the Internet
- Pdfdrive.com- इस वेबसाइट की मदद से आप किसी भी तरह की Books को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं, वह भी बिल्कुल फ्री में। इस वेबसाइट की मदद से आप साइंस,कंप्यूटर, हिस्ट्री ज्योग्राफी और लगभग सभी विषयों की किताबें पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। इन किताबों को पढ़कर अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं।
- Remove.bg- इस Useful website की मदद से आप किसी भी इमेज के बैकग्राउंड को बदल सकते हैं, वह भी बिल्कुल फ्री में। इसकी मदद से आप किसी भी इमेज के बैकग्राउंड को बदलकर उसमें कोई दूसरा बैकग्राउंड फोटो लगा सकते हैं। आप चाहे तो दिए हुए कलर्स भी लगा सकते हैं। इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात यह है कि यह वेबसाइट मात्र 10 सेकंड में बहुत ही अच्छी तरह से आपके फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर देती है।
- Resumemaker.online- इस की मदद से आप अपना RESUME बना सकते हैं वह भी केवल 5 मिनट में। यह वेबसाइट उन सभी लोगों के लिए बहुत ही Useful है जो कहीं Job के लिए जाना चाहते हैं और उन्हें Resume की जरूरत है। तो इस वेबसाइट की मदद से आप केवल 5 मिनट में अपना एक प्रोफेशनल रिज्यूमे बना सकते हैं और इसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करके कहीं भी भेज सकते हैं या इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
- Pixabay.com- इस वेबसाइट की मदद से आप किसी भी तरह के Image को हाई क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं, वह भी बिल्कुल फ्री में। आप इससे वीडियोस भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर लगभग 30 सेकंड तक के HD Videos Clips फ्री में उपलब्ध है। आप इस वेबसाइट से डाउनलोड किए हुए फोटो और वीडियोस का इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं, यह कॉपीराइट फ्री है। इस वेबसाइट का उपयोग ज्यादातर Blogger और Youtuber अपने ब्लॉग और यूट्यूब वीडियोस में फोटो का इस्तेमाल करने के लिए करते हैं।
- Duolingo.com-यह वेबसाइट बहुत ही Useful Website है क्योंकि इसकी मदद से आप कोई भी भाषा सीख सकते हैं। जैसे-हिंदी से इंग्लिश, हिंदी से चाइनीस, इंग्लिश से चाइनीस या इंग्लिश से हिंदी आदि। इस वेबसाइट में आपको अपना अकाउंट बनाना होगा और उसमे अपनी उन दोनों भाषाओं को सेलेक्ट करना होगा पहली जिस भाषा को आप जानते हैं दूसरी जिस भाषा को आप सीखना चाहते हैं। इसमें आपको प्रतिदिन Step by step भाषा को सीखना होता है। इस वेबसाइट की मदद से भारत में बहुत से लोगों ने अंग्रेजी बोलना सीखा है।
- Ilovepdf.com- इस वेबसाइट की मदद से आप किसी भी PDF_File को किसी भी Document Format में चेंज कर सकते हैं। जैसे- pdf2jpg, pdf2word, Pdf to Image आदि। इसकी मदद से आप पीडीऍफ़ को Add या Split कर सकते हैं। पीडीएफ फाइल को Compress कर सकते हैं, किसी दूसरे फॉर्मेट में चेंज कर सकते हैं। वेबसाइट की खास बात यह है की इससे आप पीडीऍफ़ में पासवर्ड भी लगा सकते है तथा लगे हुए पासवर्ड को हटा भी सकते है।
दोस्तों, यह six useful websites on the Internet बहुत ही कमाल की वेबसाइट है अगर आप Internet इस्तेमाल करते हैं तो इन Useful website को जरूर देखें। यह आपके काम को बहुत ही आसान बना देंगी यह साइट आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।
- इसे भी देखे -10 बेहतरीन वेबसाइट जिन्हे आपको जानना चाहिए
- कंप्यूटर से सम्बंधित फुल फॉर्म
- कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं?
धन्यवाद!
Suneel Kannaujiya
Thanks bro for sharing information v
ReplyDeleteWelcome
DeletePost a Comment